नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा UPI से संबंधित सेवाओं में बदलाव करते हुए, बैंकों और UPI की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के लिए भी कड़े प्रावधान किए गए हैं। नए नियमों के अंतर्गत अब उन्हें हर सफल लेनदेन के बाद ग्राहकों को शेष राशि (बैलेंस) की जानकारी भेजनी होगी, ताकि ग्राहक को बार-बार उसे जांचना न पड़े।

एक दिन में अधिकतम 50 बार ही कर सकेंगे बैलेंस चेक
आने वाले कुछ महीनों में अब ग्राहकों को UPI पेमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आगामी अगस्त माह से लागू होने वाले नए बदलावों के अंतर्गत, अब एक ग्राहक किसी भी एक ऐप के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। यदि कोई ग्राहक Paytm और Phonepe दोनों का उपयोग करता है, तो दोनों पर अलग-अलग 50 बार बैलेंस की जांच की जा सकती है। एक निर्धारित व्यस्त समयावधि में (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक) के दौरान बैलेंस जांचने जैसे अनुरोधों को सीमित किया जाएगा या रोका जाएगा।
बैंकों के लिए ऑडिट कराना होगा अनिवार्य
उपयोगकर्ता अब किसी भी UPI ऐप से एक दिन में केवल 25 बार ही यह देख पाएंगे कि उनके मोबाइल नंबर से कौन-कौन से बैंक खाते जुड़े हुए हैं। यह भी तभी संभव होगा, जब ग्राहक खुद बैंक को चुनें और उसकी सहमति से ही यह प्रक्रिया दोबारा हो पाएगी। बैंक को वर्ष में एक बार मान्यता प्राप्त ऑडिटर्स से सिस्टम का ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। पहली ऑडिट रिपोर्ट 31 अगस्त 2025 तक जमा करनी अनिवार्य होगी। एनपीसीआई ने यह स्पष्ट किया है कि इन 10 सुविधाओं में में से केवल 1 (ऑटोपे मैंडेट) ही वित्तीय है, बाकी 9 गैर वित्तीय है। इस कारण UPI ट्रांजैक्शन इन सीमाओं से प्रभावित नहीं होंगे।
Read Also- Bihar: पीएम मोदी के लिए पटना सजकर तैयार, 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह

