Home » Chatra Crime : चतरा मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Chatra Crime : चतरा मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत के मुखिया और मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने मुखिया के आवास पर पोस्टर चिपकाकर उन्हें धमकी दी और गांव छोड़ने का आदेश दिया। पोस्टर में साफ तौर पर लिखा था कि अगर उन्होंने गांव नहीं छोड़ा तो उनकी पिता से पहले अर्थी उठाई जाएगी। इसके अलावा, अपराधियों ने उनके घर के बाहर खड़ी चारपहिया वाहन के शीशे को भी तोड़ दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में ड्राइवर को भी मारा जाएगा।

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी


रविवार को इस घटना की सूचना मिलने पर मुखिया अरविंद सिंह ने टंडवा थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। एसआई शंकर सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

धमकी की निंदा


अरविंद सिंह एक प्रमुख समाजसेवी हैं और इस तरह की धमकी के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र के लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।

Related Articles