Chatra (Jharkhand): चतरा में पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। अफीम और ब्राउन शुगर के एक कुख्यात स्टॉकिस्ट, रौशन दांगी को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 2 करोड़ रुपये की कीमत का ड्रग्स बरामद किया है। इसके साथ ही, पुलिस को उसके पास से 47.57 लाख रुपये की नगद राशि भी मिली है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को रौशन के ठिकाने से अफीम से ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की संरचना भी मिली है।
साली भी चढ़ी पुलिस के हत्थे
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई में 287 ग्राम ब्राउन शुगर, 11.172 किलोग्राम अफीम और 44 लाख 57 हजार 350 रुपये नकद के साथ एक महिला तस्कर रूबी देवी को भी गिरफ्तार किया है। रूबी राजपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीगड़ा गांव निवासी शंभु दांगी की पत्नी है और वह रौशन की साली है।
तीसरी साली पहले ही हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही तस्कर रौशन की एक और साली, मधु कुमारी, जो पत्थलगडा के कुम्हारटोली की रहने वाली है, को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 10 करोड़ रुपये की कीमत का अफीम और ब्राउन शुगर के साथ 23.60 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। रौशन और रूबी की गिरफ्तारी मधु कुमारी से मिली जानकारी के आधार पर ही संभव हो पाई है।
तस्करी में बनाया कीर्तिमान
तेतरिया गांव का रहने वाला रौशन कुमार दांगी उर्फ भगीरथ दांगी इलाके में ड्रग्स तस्करी के लिए कुख्यात है। अब उसके साथ उसकी दोनों सालियां भी सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक एंड्रॉयड फोन, आसमानी नीले रंग की एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल और अफीम से ब्राउन शुगर बनाने का लोहे का उपकरण भी बरामद किया है।
मास्टरमाइंड पहले भी जा चुका है जेल
एसपी ने बताया कि तस्करी का सरगना रौशन कुमार दांगी एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में साल 2021 में भी जेल जा चुका है। पूछताछ में उसने पुलिस को झारखंड में फैले अपने तस्करी के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उसने यह भी बताया कि वह कहां से ड्रग्स खरीदता था, किन लोगों की मदद से अफीम से ब्राउन शुगर तैयार करता था और इस ड्रग्स को कहां भेजता था। पुलिस के पास इस पूरे नेटवर्क की जानकारी मौजूद है और पुलिस रौशन के बयान की सच्चाई का पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई
एसपी सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। तस्करी के धंधे से अर्जित की गई उसकी चल और अचल संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण छापेमारी अभियान में सिमरिया के एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, चतरा सदर के एसडीपीओ संदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।