Home » Charta News : ममता शर्मसार! चतरा में मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान

Charta News : ममता शर्मसार! चतरा में मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, ग्रामीणों ने बचाई जान

Mother's Cruelty in Chatra : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मां की ममता को तार-तार कर दिया है। टंडवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर सराढू गांव के पास एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया…

by Vivek Sharma
झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi/Chatra (Jharkhand) : झारखंड के चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मां की ममता को तार-तार कर दिया है। टंडवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर सराढू गांव के पास एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।

सुबह सवेरे सुनाई दी बच्चे की रोने की आवाज

घटना का पता तब चला जब अहले सुबह गांव के लोग सड़कों पर निकले। उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर ग्रामीण सड़क किनारे झाड़ियों के पास पहुंचे तो उन्हें एक नवजात शिशु झाड़ियों में फेंका हुआ मिला।

ग्रामीणों ने दी स्वास्थ्य विभाग को सूचना

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और टंडवा प्रशासन की टीम को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लिया। बच्चे को तत्काल टंडवा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

गंभीर हालत में हजारीबाग रेफर

नवजात की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात समय से पहले पैदा हुआ है, जिसके कारण उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिलहाल, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस निर्दयी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह बेसहारा छोड़ दिया।

READ ALSO: Jharkhand News: खुशखबरी : जनवरी 2026 से सभी दोपहिया वाहनों में ABS और दो हेलमेट अनिवार्य



Related Articles