Chatra (Jharkhand): झारखंड के चतरा जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। शनिवार को गिद्धौर थाना क्षेत्र के रमतुंडा फुटबॉल मैदान के पास से पुलिस ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन तस्करों के पास से 253 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
इसके अलावा, मौके से 9 लाख 9 हजार 500 रुपये नकद और दो लग्जरी गाड़ियां – एक विटारा ब्रेजा और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की एक बड़ी खेप जिले में खपाने की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर, उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने रमतुंडा मैदान के पास घेराबंदी कर इन तस्करों को दबोच लिया।
तस्करों से पूछताछ जारी, नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पत्थलगडा के सिंघानी निवासी जितेंद्र साहू, तथा गिद्धौर निवासी बहादुर दांगी, प्रेमनाथ दांगी और अनुज दांगी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी लंबे समय से जिले और आसपास के इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्राउन शुगर की यह खेप बाहर से लाई गई थी। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है। एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि वे समाज को इस कुरीति से मुक्त करने के लिए नशा कारोबारियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Also Read: Jamshedpur Crime : जमशेदपुर में वन विभाग के पार्क में मिला राज मिस्त्री का शव, आत्महत्या की आशंका