Home » Chatra Public Protest Against Murder : चतरा में युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, शहर बंद कराया

Chatra Public Protest Against Murder : चतरा में युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, शहर बंद कराया

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : झारखंड के चतरा जिले में एक युवक की हत्या के विरोध में अक्रोशित शहरवासी शुक्रवार को सड़क पर उतर आये। इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन करते हुए चतरा शहर बंद कर दिया। सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने चतरा जिला मुख्यालय के मेन रोड समेत शहर की सभी दुकानों को बंद करा कर विरोध-प्रदर्शन किया।

हजारीबाग से घायल युवक को रेफर किया गया रिम्स

घटना दिभा मुहल्ला निवासी युवक अंकित गुप्ता के साथ हुई थी, जिसे बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल युवक को पुलिस ने चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग और अंततः रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

युवक की मौत के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन

रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को अंकित की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साथ ही शहर की सभी दुकानें बंद करवा दीं। प्रदर्शनकारी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

SIT का गठन

चतरा पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय ने घटना को गंभीर से लेते हुए एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना के बाद अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चतरा शहर स्थित जामा मस्जिद के पास दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया।

आरोपियों की पहचान व पुलिस की सक्रियता

पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों के रूप में निलेश कुमार गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों की पहचान की है। पुलिस का दावा है कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विधि-व्यवस्था पर विधायक का हमला

इस घटना पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यदि रिम्स में समुचित इलाज किया जाता, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। चतरा में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि नक्सली खतरा कम हो रहा है, लेकिन गुंडागर्दी बढ़ रही है।

सुरक्षा बलों की तैनाती, प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रदर्शन और विधि व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं।

Related Articles