चतरा : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी गांव की चर्चित लोक गायिका सरस्वती देवी का निधन हो गया। 90 वर्षीय सरस्वती देवी, जिन्हें नरसिंह की माई के नाम से जाना जाता था, आसपास के क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध लोक गायिका थीं। मतदान करने के कुछ घंटे बाद उनका निधन हो गया।
सरस्वती देवी ने आज सुबह सिंघानी के बूथ संख्या 143 पर मतदान किया था। मतदान के बाद उन्हें घर ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया। उनके पुत्र उपेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी मां पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रही थीं, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान को लेकर वह उत्साहित थीं। उनका निधन एक दुखद और अप्रत्याशित घटना है।
लोक गायिका के रूप में विरासत
नरसिंह की माई के नाम से विख्यात सरस्वती देवी की लोक गायन की कला ने उन्हें क्षेत्रीय पहचान दिलाई थी। वह अपनी आवाज़ से न केवल गांव-गांव में समृद्ध लोक संस्कृति का प्रसार करतीं, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जान भी थीं। सरस्वती देवी के निधन से उनके परिवार व उनके सगे-संबंधियों समेत आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोक गायन के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया था। स्थानीय लोगों एवं कला प्रेमियों का कहना है कि उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।