Home » Chhattisgarh Naxalites arrested : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 22 नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh Naxalites arrested : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 22 नक्सली गिरफ्तार

by Anand Mishra
Notorious Naxalite Mochu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के उसूर, जांगला और नेलसनार थाना क्षेत्र में मंगलवार से जारी संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कुल 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तारियों को लेकर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी।

टेकमेटला के जंगल से 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र से CRPF की कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल की टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान टेकमेटला गांव के जंगल से सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई।

बेलचर के जंगल में घेराबंदी कर पकड़े गए छह नक्सली

जांगला थाना क्षेत्र से जिला बल और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम को बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर भेजा गया था। अभियान के दौरान बेलचर गांव के जंगल में छह नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, बैटरी, खुदाई के औजार और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।

कांदाकरका से नौ नक्सली धराए, नक्सल साहित्य भी मिला

तीसरी कार्रवाई नेलसनार थाना क्षेत्र में की गई, जहां सुरक्षाबलों को कांदाकरका गांव की ओर रवाना किया गया था। कांदाकरका के जंगल में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सली साहित्य और अन्य उपकरण बरामद किए गए।

अभियान जारी, जिले में बढ़ाई गई सतर्कता

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। सुरक्षाबलों की तैनाती और गश्त में इजाफा किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

नक्सल नेटवर्क को झटका

माना जा रहा है कि इस संयुक्त अभियान में हुई गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि बीजापुर जिले में नक्सली गतिविधियों को कमजोर करने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम है। सुरक्षाबलों की तत्परता और रणनीतिक संचालन ने यह साबित कर दिया है कि जंगलों में छिपे असामाजिक तत्व अब ज्यादा दिन कानून की पकड़ से दूर नहीं रह सकते।

Related Articles