Home » Chhath Puja Chakradharpur : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

Chhath Puja Chakradharpur : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

Jharkhand Hindi News : चक्रधरपुर में श्रद्धा और भक्ति का दिखा अद्भुत संगम, विधायक सुखराम उरांव और एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने भी दिया अर्घ्य

by Rajeshwar Pandey
Chhath Puja Chakradharpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा, जगन्नाथपुर और चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।

चक्रधरपुर की सीढ़ी नदी छठ घाट पर सुबह का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा, जहां श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरा वातावरण छठ मइया के जयकारों और भक्ति गीतों से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर सीढ़ी नदी छठ घाट पर छठ पूजा कमेटी के संरक्षक एवं विधायक सुखराम उरांव और अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने उदीयमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

छठ पूजा कमेटी और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की गई थी, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों की तैनाती भी की गई थी। इस दौरान छठ पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रहे।

Read Also- RANCHI CHHATH PUJA : उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, कृत्रिम घाटों पर लोगों ने की आराधना

Related Articles

Leave a Comment