Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर हर घाट पर बनाए जाएंगे चेंजिंग रूम, रोशनी का भी होगा इंतजाम

Jamshedpur News : जमशेदपुर में छठ पूजा को लेकर हर घाट पर बनाए जाएंगे चेंजिंग रूम, रोशनी का भी होगा इंतजाम

Chhath Puja 2025 : पर्व की तैयारी शुरू, DC और SSP ने जमशेदपुर के छठ घाटों का किया निरीक्षण

by Mujtaba Haider Rizvi
Chhath Puja arrangements in Jamshedpur with changing rooms and lighting at every ghat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur ( Jharkhand): महापर्व छठ पूजा 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जमशेदपुर के हर छठ घाट पर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। ताकि, महिलाओं को सुविधा हो सके। इसके अलावा, हर छठ घाट को जगमग किया जाएगा। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

Dc कर्ण सत्यार्थी और SSP पीयूष पांडेय ने बुधवार को शहर के प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चेंजिंग रूम निर्माण और डेंजर जोन मार्किंग जैसे बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, एसडीएम धालभूम और जुस्को के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रशासन ने व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि छठ पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराया जाएगा।

डीसी ने संबंधित विभागों को वक्त पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं SSP ने सुरक्षा बलों की तैनाती और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा तैयार करने को कहा। आने वाले दिनों में प्रशासनिक समीक्षा बैठकें आयोजित कर तैयारियों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी।

Read Also: Jamshedpur Court News : जमशेदपुर में हिंदू नव वर्ष यात्रा के दौरान बाइक स्टंट के आरोप में युवक पर हुआ था केस, अदालत ने किया बरी

Related Articles

Leave a Comment