Jamshedpur ( Jharkhand): महापर्व छठ पूजा 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जमशेदपुर के हर छठ घाट पर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। ताकि, महिलाओं को सुविधा हो सके। इसके अलावा, हर छठ घाट को जगमग किया जाएगा। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

Dc कर्ण सत्यार्थी और SSP पीयूष पांडेय ने बुधवार को शहर के प्रमुख छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चेंजिंग रूम निर्माण और डेंजर जोन मार्किंग जैसे बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, एसडीएम धालभूम और जुस्को के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रशासन ने व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कहा कि छठ पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराया जाएगा।
डीसी ने संबंधित विभागों को वक्त पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं SSP ने सुरक्षा बलों की तैनाती और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा तैयार करने को कहा। आने वाले दिनों में प्रशासनिक समीक्षा बैठकें आयोजित कर तैयारियों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी।