RANCHI: छठ पूजा को देखते हुए रांची पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसके तहत कई अहम बदलाव किए गए हैं। श्रद्धालु तालाबों और नदियों के किनारे बनाए गए घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जुटेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने दो दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिससे कि फेस्टिवल के दौरान भी शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
भारी और मालवाहक वाहनों की इंट्री बंद
27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से दोपहर 1 बजे तक भारी और मालवाहक वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी। ऐसे वाहन रिंग रोड के रास्ते उनके गंतव्य तक जा सकेंगे। इसका उद्देश्य मुख्य सड़कों पर भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचाव करना है। इसके अलावा, छठ घाटों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। घाटों तक पहुंचने के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया हैं।
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
शहर के 25 से अधिक प्रमुख स्थलों पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती की जाएगी। इससे न सिर्फ यातायात नियंत्रण में रहेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल भी मिलेगा। इसके अलावा कई जगहों पर सिविल ड्रेस में भी जवान नजर रखेंगे। जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें।
इन बातों का रखें ध्यान
- 27 अक्टूबर को सुबह आठ से रात ग्यारह बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह दो बजे से दोपहर एक बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- निर्धारित समय में मालवाहक वाहन, रिंग रोड होकर अपने अपने गंतव्य तक परिचालन करेंगे।
- 27 अक्टूबर को दोपहर दो से रात आठ बजे तक शहरी क्षेत्र में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
- 27 अक्टूबर को दिन के तीन से रात आठ बजे तक चांदनी चौक कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा।
- 27 अक्टूबर को फिरायालाल से चडरी तालाब की ओर जाने वाले वाहन और जेल चौक से फिरायालाल जाने वाले रोड में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
- आवश्यकता अनुसार दूसरे मार्गों को अल्प समय के लिए डायवर्ट और स्टॉप भी किया जा सकता है।
यहां पर है पार्किंग के इंतजाम
- रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब मार्ग में आने वालों के लिए नगर निगम पार्क के सामने रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- राम मंदिर से कांके डैम जाने वाले मार्ग में सीएमपीडीआई, गांधी नगर और रॉक गार्डेन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शालीमार बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- शहीद मैदान से छठ तालाब जाने वाले मार्ग में शहीद मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- जेल चौक के पास रोड किनारे सड़क किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- लालपुर यातायात थाना के पास रोड किनारे वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में सर्जना चौक और फिरायालाल के बीच बने पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
- चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में कर सकेंगे वाहन पार्किंग।
- बनस तालाब चुटिया जाने वाले लोग सड़क किनारे कर सकते है वाहन पार्क।
- किशोरगंज चौक से बड़ा तालब जाने वाले लोग सड़क किनारे वाहन कर सकते है पार्क।
- देवेंद्र मांझी चौक के पास निवारणपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था।
READ ALSO: JHARKHAND SPORTS NEWS: हेमंत सोरेन से मिले खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आने का दिया न्योता, जानें क्या कहा सीएम ने


