Jamshedpur News : छोटे वाहन मालिकों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से फोन पर विस्तृत बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि हड़ताल की वजह बनी समस्याओं का युक्तिपूर्ण और स्थायी समाधान जल्द निकाला जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो।
इस बातचीत में उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि आने वाले तीन दिनों में इस मसले का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे फिलहाल शहर से बाहर हैं, लेकिन लौटते ही प्रशासनिक अधिकारियों और खान विभाग (माइनिंग ऑफिसर्स) के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद हड़ताली वाहन मालिकों से भी बातचीत कर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
डीसी ने बताया कि जिन लोगों को निर्माण कार्य के लिए बालू की जरूरत है, उन्हें इसकी प्रक्रिया विस्तार से समझाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो प्रशासन इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश और नोटिफिकेशन भी जारी करेगा ताकि कोई भ्रम की स्थिति न रहे।
विधायक सरयू राय ने कहा कि यह विषय उन्होंने पहले भी उपायुक्त के समक्ष रखा था। करीब चार दिन पहले उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत की थी, जिसे उन्होंने बुधवार को दोहराया। उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि शुक्रवार या शनिवार तक वे खुद संबंधित लोगों से मिलेंगे और बालू से जुड़ी प्रक्रिया को स्पष्ट करेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हड़ताल समाप्त हो।