Home » Latehar Today News : मूसलाधार बारिश में डोभा बना जानलेवा, मासूम की डूबने से मौत

Latehar Today News : मूसलाधार बारिश में डोभा बना जानलेवा, मासूम की डूबने से मौत

by Rakesh Pandey
Jharkhand seraikela Child Drowning News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में लगातार हो रही भारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। मंगलवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेबना गांव में 4 वर्षीय बच्चा डोभा में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था, तभी रास्ते में बने पुराने डोभा में पैर फिसलने से वह उसमें गिर गया। हादसे के करीब छह घंटे बाद उसका शव बरामद किया जा सका।

हेबना गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान हेबना गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र के रूप में हुई है। बच्चा रोज की तरह मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे घर से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए निकला था। रास्ते में बने एक पुराने डोभा में फिसलने से वह डूब गया। दोपहर तक भी जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने निकले।

Latehar Today News : चप्पल देख शक हुआ, पानी में मिला शव

बच्चे की तलाश के दौरान परिजनों ने डोभा के किनारे उसका चप्पल देखा। शक के आधार पर जब लोगों ने डोभा में झांका तो उसका शव पानी में नजर आया। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया और तत्काल बालूमाथ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि मामला डोभा में डूबने से हुई मौत का है और जांच जारी है।

Latehar Today News : सरकारी मुआवजे का प्रावधान, आवेदन जरूरी

इस दुखद घटना के बाद लातेहार के अपर समाहर्ता रामा रविदास ने जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा के तहत इस प्रकार की घटनाओं में सरकारी मुआवजे का प्रावधान है। मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ संबंधित अंचल अधिकारी को आवेदन देना होगा। अनुमोदन के बाद सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

Jharkhand Mausam का असर – लगातार बारिश बन रही जानलेवा

झारखंड में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलभराव, नदी-नालों का उफान और खुले गड्ढे जैसे डोभा अब हादसों की वजह बन रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार सतर्क रहने की अपील की जा रही है, फिर भी ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे।

Read Also- Delhi water park death : 7 साल के बच्चे की अलीपुर के जस्ट चिल वाटर पार्क में डूबने से मौत

Related Articles