Home » चूना शाह बाबा की चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद, पेश की गई चादर, मांगी दुआ

चूना शाह बाबा की चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद, पेश की गई चादर, मांगी दुआ

by The Photon News Desk
Choona Shah Bab
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Choona Shah Baba: बिष्टुपुर स्थित हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चूना शाह बाबा के 55वैं सालाना उर्स शरीफ के तीसरे दिन दरगाह कमिटी के गद्दीनशीन ताज अहमद के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10 बजे चादर व संदल गस्त किया गया। इसके बाद चादर दरगाह से निकलकर बिष्टुपुर मुख्य मार्ग से होते हुए वापस दरगाह पहुंचा।

दोपहर 1:20 बजे चादरपोशी की गई। इस दौरान दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ़, उपाध्यक्ष मो नेयाज खान, महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी- उप कोषाध्यक्ष हाजी मो वसी के अलावा काफी संख्या में कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

इस दौरान काफी संख्या में दूरदराज से जायरीन शरीक हुए। वहीं 2 बजे दिन से लंगर का वितरण किया गया। रात 9 बजे महफिले शमा (कव्वाली) का आयोजन हुआ।
1 मई (बुधवार) 2 बजे दिन से लंगर का वितरण और रात 9 बजे कव्वाली का शानदार आयोजन होगा, जिसमें फनकार असलम निजामी कव्वाल एंड पार्टी कानपुर, यूपी और मोईन निजामी कव्वाल एंड पार्टी कानपुर, यूपी कलाम पेश करेंगे।

READ ALSO : बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के छात्र गोविंद दास जाना इंटर विज्ञान में 92.4 प्रतिशत अंक लाकर बना जिला टाॅपर

Related Articles