Home » कल सीआइएससीई के दसवीं व 12वीं का रिजल्ट होगा जारी

कल सीआइएससीई के दसवीं व 12वीं का रिजल्ट होगा जारी

by Rakesh Pandey
CISCE Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/CISCE Result: सीआइएससीई की आइसीएसई यानि दसवीं तथा आइएससी यानि 12वीं का रिजल्ट सोमवार को सुबह के 11 बजे जारी होगा। इस संबंध में काउंसिल के वेबसाइट पर सूचना सार्वजनिक की गई है तथा स्कूलों को संदेश भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधन भी अपनी ओर से रिजल्ट को लेकर तैयारी कर चुके हैं। जमशेदपुर शहर की बात करें तो शहर के 37 स्कूलों का परिणाम सोमवार को जारी हो जाएगा।

दसवीं में 5000 तो 12वीं में 4000 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। काउंसिल के वेबसाइट पर छात्र अपना परीक्षा परिणाम स्कूल कोड के आधार पर देख सकते हैं। काउंसिल इस बार भी टापर लिस्ट जारी नहीं करेगा। स्कूल अपने स्तर से ही टापरों की घोषणा करेंगे। सीबीएसई भी इसी तरह परीक्षा परिणाम जारी करेगी।

Read Also- मॉरीशस में 6 से 8 मई तक अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव, शहर के भोजपुरिया रवाना

Related Articles