जमशेदपुर : रविवार को जमशेदपुर के टेल्को में जैम स्ट्रीट के दूसरे संस्करण का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम ने शहरवासियों को फिटनेस, मनोरंजन और उत्सव का अनूठा अनुभव प्रदान किया। टाटा मोटर्स टाउनशिप के लेबर ब्यूरो राउंड अबाउट से डीलर्स हॉस्टल तक फैले आयोजन में 25,000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। कड़ाके की ठंड में भी लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतु राज सिन्हा, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी, और टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा मौजूद रहे। इसके अलावा, जमशेदपुर की उपायुक्त अनन्या मित्तल ने भी अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। इन विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

जैम स्ट्रीट ने हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ पेश किया। फिटनेस प्रेमियों के लिए जुम्बा वर्कआउट, बैडमिंटन, और साहसिक खेल आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों और परिवारों ने लाइव संगीत, स्वादिष्ट भोजन, पेंटिंग सत्र और अस्थायी टैटू स्टॉल का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में कराटे और बास्केटबॉल प्रदर्शन भी मुख्य आकर्षण थे।
इस आयोजन ने न केवल जमशेदपुर के नागरिकों को जोड़ने का काम किया, बल्कि फिटनेस और मनोरंजन को एक ही मंच पर प्रस्तुत कर सामुदायिक ऊर्जा का अद्भुत प्रदर्शन भी किया। टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा मोटर्स, और टाटा कमिंस के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।