कोडरमा : जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के पेट्रो जलप्रपात में शनिवार को चोरी हुई मोबाइल मांगने को लेकर हुई झड़प को लेकर पेट्रो से वापस लौटने के क्रम में डुमरी-राजघटी के आसपास रास्ते में बेल्ट, बैट, लाठी डंडे व ईट से जमकर मारपीट हुई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि पेट्रो जलप्रपात में लोग इस गर्मी के मौसम में ठंडा पानी में स्नान एवं मीठे जल का सेवन करने साथ ही साथ पिकनिक मनाने के लिए बिहार से भी लोग आते हैं। बिहार से आये हुए विक्की पासवान का मोबाइल चोरी कर लिया गया था, जिसको लेकर विक्की पासवान व अन्य दोस्तों के द्वारा चोरी की गई मोबाइल एक युवक से मांगी गई।
युवक के द्वारा बिहार के युवकों को मोबाइल देने से मना कर दिया, जिसके बाद झड़प हो गया। जिससे पेट्रो जलप्रपात में गुस्साए लोगों ने रास्ते में रोककर 30 से 40 की संख्या में स्थानीय युवकों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया और चार पहिया वाहन स्कार्पियो को पीछे साइड व आगे साइड का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों में दीपक कुमार (19) , विक्की पासवान (26) , शंकर सेन (20) , राकेश कुमार(21) , गोपाल पाल (22) , अशोक चौधरी (25) (सभी बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिच्छा गांव के) शामिल हैं। वहीं सतगावां पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।