जमशेदपुर/CM Excellence : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस सूची को देखेंगे तो तीन स्कूलों के 267 सीट के लिए 267 चयनित बच्चों की सूची जारी हुई है। जहां कम स्कूल ऑफ गर्ल्स साकची के 6, 7,8, व 9वीं कक्षा के कुल 117 सीटों पर दाखिला होगा।
वहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बीपीएम बर्मामाइंस के 9वीं कक्षा के 120 सीटों पर और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस केजीबीवी जमशेदपुर के 6 वीं व 7वीं कक्षा 30 सीटों पर दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी हुई है। चयनित विद्यार्थियों को एक महीने के अंदर अपने स्कूल में जा कर दाखिला लेने को कहा गया है। इसके बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरी मेधा सूची जारी होगी।
मालूम हो कि इन स्कूलों में एडमिशन के लिए 30 मार्च प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ये सभी सरकारी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं और इनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। यही वजह है कि एडमिशन के लिए सीट से 10 गुना अधिक आवेदन भरा गया था।
READ ALSO : रघुवर से मिले मुंडा, जमशेदपुर से खूंटी तक के निकाले जा रहे निहितार्थ