

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और खेल अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड की खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति, रोजगार, आधुनिक संसाधन और बेहतर कोचिंग उपलब्ध करा रही है। फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि ग्रामीण स्तर पर मौजूद प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।

झारखंड की धरती खेल प्रतिभाओं से समृद्ध
इस अवसर पर वाइचुंग भूटिया ने भी अपने सुझाव साझा करते हुए कहा कि झारखंड की धरती खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है और यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सही दिशा और संसाधनों के साथ झारखंड देश के खेल मानचित्र पर और सशक्त पहचान बना सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फुटबॉल झारखंड की युवा पीढ़ी के बीच सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, और इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने व खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अनुभव राज्य के खिलाड़ियों को नई दिशा देगा और उनके उत्साह को दोगुना करेगा।
