Home » Jharkhand Medical College : मुख्यमंत्री चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन योजना के तहत झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेज को मिले 25 करोड़

Jharkhand Medical College : मुख्यमंत्री चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन योजना के तहत झारखंड के 5 मेडिकल कॉलेज को मिले 25 करोड़

by Vivek Sharma
Jharkhand Chief Minister Medical College Management Scheme
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के प्रशासन एवं अनुरक्षण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि मुख्यमंत्री चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रशासन तथा अनुरक्षण योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। इसकी आधिकारिक अधिसूचना स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।

इन कॉलेजों को मिली राशि

इस योजना के तहत 5 चिकित्सा महाविद्यालयों को पांच-पांच करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका, पलामू मेडिकल कॉलेज मेदिनीनगर शामिल हैं। सभी संस्थानों को प्रशासनिक स्वीकृति के तहत यह राशि सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए दी गई है।

सेवाएं होगी बेहतर

महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस राशि के व्यय और प्रबंधन का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। यह योजना राज्य के मेडिकल कॉलेजों में आधारभूत संरचना, सुविधाओं और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी और कॉलेजों में शैक्षणिक वातावरण भी सशक्त होगा।

Read Also- MGM Building Collapse : मलबे में दब कर मरे डेविड के शव को लेकर विवाद, क्यों सफाई कर्मी करना चाहते हैं अंतिम संस्कार

Related Articles