Home » DSP Suspension: डीएसपी प्रदीप कुमार को सीएम ने किया निलंबित, महिला से फोन पर बात करने का आरोप

DSP Suspension: डीएसपी प्रदीप कुमार को सीएम ने किया निलंबित, महिला से फोन पर बात करने का आरोप

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, डीएसपी प्रदीप कुमार के आचरण और कृत्यों से पुलिस विभाग की गरिमा और छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसी को देखते हुए उनके निलंबन और विभागीय जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

गंभीर आरोपों में फंसे प्रदीप कुमार

बिहार के औरंगाबाद जिले के एक युवक ने प्रदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि डीएसपी प्रदीप कुमार की उसकी पत्नी से नजदीकी संबंध हैं और वह रात-रात भर फोन पर बातचीत करते थे। जब युवक ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं, पीड़ित युवक का यह भी आरोप है कि डीएसपी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपशब्द बोलते थे। साथ ही, उस पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया जा रहा था और ऐसा न करने पर भारी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

सरकार ने की जांच, रिपोर्ट के बाद निलंबन का फैसला

युवक ने इस मामले की शिकायत झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी। सरकार ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

Read also – Jharkhand Sports: जेएससीए अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर और देवघर की शानदार जीत

Related Articles