सेंट्रल डेस्क : महाकुंभ में बुधवार की रात एक बजे मची भगदड़ के दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी दी। उन्होंने घटना को लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सीएम योगी भावुक हो गए। गौरतलब है कि भगदड़ में कम से कम 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है। इस दौरान सीएम योगी भावुक भी हो गए।
सीएम योगी ने बताया कि सुबह सात बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन स्नान करने के लिए संगम तट पर जुटने लगे थे। साथ ही, कई श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। यह हादसा उसी समय हुआ, जब अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ के बीच बैरिकेडिंग टूट गई और लोग अराजकता की स्थिति में इधर-उधर कूदने लगे।
ग्रीन कॉरिडोर बना घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद और मर्माहत करने वाला बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों ने ग्रीन कॉरिडोर बना कर घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया, लेकिन दुख की बात यह है कि इस दौरान कई लोगों की जान चली गई।
घटना पर सवाल उठना स्वाभाविक
सीएम योगी ने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर सवाल उठना स्वाभाविक है, लेकिन प्रशासन ने अपनी पूरी कोशिश की। सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज सुनिश्चित किया गया है और जो लोग अपने घर लौट गए हैं, उनसे भी प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है।
Read Also: Kumbh Mela stampede : महाकुंभ में हुई भगदड़ में अब तक 30 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल