गोरखपुर : महाशिवरात्रि के पावन पर्व से पहले मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के मामलों में विशेष ध्यान देने की दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी शिवालयों तथा उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है।
गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में अधिकारियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, जिसमें गांव से लेकर शहर तक के सभी शिवालयों पर अत्यधिक भीड़ उमड़ती है। इस दौरान शिवभक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्तों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने शहर से लेकर देहात तक के शिवालयों के आसपास महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने की बात कही।
सीएम योगी ने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान शिवालयों के आसपास अस्थायी दुकानें लगती हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इन दुकानों का स्थान ऐसा हो, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिरों में जाने में कोई परेशानी न हो और किसी का कारोबार भी प्रभावित न हो।
स्वच्छता के मामले में भी मुख्यमंत्री ने नगर निगम, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी दी। उन्होंने गोरखपुर शहर और अन्य क्षेत्रों के शिवालयों के आसपास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीजी डॉ. केएस प्रताप, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।