Home » Gorakhpur News : सीएम योगी ने जनता दर्शन में 200 लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Gorakhpur News : सीएम योगी ने जनता दर्शन में 200 लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Janta Darshan : जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने किया गया था।

by Anurag Ranjan
CM Yogi Adityanath listening to public grievances at Janata Darshan in Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान जनता दर्शन (Janta Darshan) में लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। यह लगातार दूसरा दिन था जब सीएम योगी ने जनता दर्शन में भाग लिया। उन्होंने लगभग 200 नागरिकों से संवाद किया और सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कठिनाई का संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित करेगी।

सीएम ने एक-एक कर सुनीं समस्याएं

जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने किया गया था। यहां कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के पास स्वयं सीएम योगी पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्याय न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।”

Janta Darshan : इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए थे कई लोग

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार चिकित्सा सहायता के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों की इस्टीमेट प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में प्रेषित की जाए।

इस दौरान कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ भी जनता दर्शन (Janta Darshan) में पहुंचीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Read Also: DDU : एमएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, कल से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

Related Articles

Leave a Comment