Home » Gorakhpur News : Janta Darshan में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, कहा- हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और इलाज की सुविधा

Gorakhpur News : Janta Darshan में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, कहा- हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और इलाज की सुविधा

Janta Darshan : सीएम योगी ने कहा कि पैसे की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि इलाज का इस्टीमेट शीघ्र तैयार कराएं ताकि सरकार तुरंत धन उपलब्ध करा सके।

by Anurag Ranjan
CM Yogi Adityanath interacting with people during Janata Darshan in Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन (Janta Darshan) कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर जरूरतमंद को आवास दिलाया जाएगा और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को इलाज के लिए पूरी आर्थिक सहायता दी जाएगी।

जनता की समस्याओं पर मुख्यमंत्री का संवेदनशील रुख

सीएम योगी ने जनता दर्शन के दौरान लगभग 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। वह खुद महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में मौजूद लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाए।

Janta Darshan : आवास और इलाज पर मुख्यमंत्री का आश्वासन

जनता दर्शन में एक महिला ने आवास की समस्या बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे सरकार की योजना के तहत आवास देने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।

इसी तरह, कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि पैसे की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि इलाज का इस्टीमेट शीघ्र तैयार कराएं ताकि सरकार तुरंत धन उपलब्ध करा सके।

भूमि विवाद पर सख्त चेतावनी

जमीन कब्जे से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई दबंग किसी की भूमि पर कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Janta Darshan : बच्चों को दिया प्यार और चॉकलेट

जनता दर्शन में आए बच्चों को मुख्यमंत्री योगी ने दुलार और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी और चॉकलेट देकर खुशी बांटी।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है, और जनसमस्याओं पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है।

Read Also: UP News : IAS रिंकू सिंह राही का 36 घंटे में तबादला, वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने पर मच गया था बवाल

Related Articles