सेंट्रल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि इन चुनावों के परिणाम झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का संकेत हैं। बता दें कि दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी हुई है, वहीं मिल्कीपुर सीट पर 8 साल बाद भाजपा को जीत मिली है।
एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम यह स्पष्ट करता है कि अब झूठ और लूट की राजनीति का अंत हो चुका है।”
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने मिल्कीपुर की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है।”
दिल्ली की सुशासन-प्रेमी जनता का अभिनंदन
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर भी सीएम ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने दिल्ली की जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और दिल्ली की सुशासन-प्रेमी जनता का अभिनंदन किया।