गोरखपुर : प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी की घोषणा अनुसार 70 या उससे अधिक वर्ग आयु के बुजुर्गों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से मुहिम शुरू की जा चुकी है। इसी क्रम में गोरखपुर के चंपा देवी पार्क मैदान में 9 दिसंबर (सोमवार) को सीएम योगी लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ कार्ड प्रदान करेंगे।

पांच लाख रुपए तक का कराया जा सकेगा मुफ्त इलाज
गौरतलब है कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आय सीमा का कोई बंधन नहीं है। पात्र बुजुर्ग अपने आधार कार्ड के माध्यम से नामांकन करवा सकते हैं।
जिले में बन चुके हैं 8325 वय वंदन कार्ड
गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दूबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 8325 बुजुर्ग आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा चुके हैं। पूरे प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत नामांकन अभियान जारी है।
आयुष्मान पर खर्च हुआ 320 करोड़
वहीं, भारत योजना के तहत जिले में अब तक 1120347 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। 209666 लाभार्थी इस योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर चुके हैं। जिले में 91 राजकीय और 189 निजी चिकित्सालयों सहित कुल 280 अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया है। इसके लिए सरकार की ओर से 320 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है।
Read Also: गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थापित हुआ 18 बेड का डायलिसिस सेंटर, गुर्दे के मरीजों का इंतजार होगा खत्म

