Home » UP News: सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- इन्होंने परिवार को देश माना, विकास की उम्मीद बेईमानी

UP News: सीएम योगी का सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- इन्होंने परिवार को देश माना, विकास की उम्मीद बेईमानी

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बने इस गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के चरगांवा में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश की सरकार और 2017 से पहले प्रदेश की सरकार में जनता का नहीं, सिर्फ वोटबैंक का महत्व था।

“परिवार को देश मानने वालों से विकास की उम्मीद बेकार”

सीएम योगी ने कहा, “जिन लोगों ने परिवार को ही देश मान लिया हो, उनसे विकास की उम्मीद करना बेईमानी है।” उन्होंने कांग्रेस और सपा पर नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि यह वही लोग हैं जो सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं कर पाए।

स्वच्छ भारत मिशन से बदल रही है तस्वीर

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बने इस गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।

गोरखपुर: पहले मच्छर, अब टूरिज्म हब

सीएम ने कहा, “2017 से पहले गोरखपुर की पहचान मच्छरों और बीमारियों से थी। अब यह शहर विकास का उदाहरण बन चुका है।” इंसेफलाइटिस से मुक्ति, घर-घर जल आपूर्ति, और कचरा संग्रहण जैसी सुविधाएं अब हर नागरिक तक पहुंच चुकी हैं।

पर्यावरण अनुकूल परियोजनाएं शुरू

  • सुथनी में बन रहा है 500 टन प्रतिदिन क्षमता वाला वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट।
  • गौड़धोइया नाला प्रोजेक्ट से जलभराव की समस्या खत्म होगी।
  • नगर पंचायतों और आसपास के जिलों का कचरा भी अब वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित होगा।
    नया गोरखपुर, नया उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा, “यह नया गोरखपुर, नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक है।” रामगढ़ताल को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है, और शहर अब फिल्म निर्माण का हब भी बन रहा है।

मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और परियोजनाओं की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

Read more: Pilibhit Road Accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दंपती और पुत्र की दर्दनाक मौत

Related Articles