रांची : दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में रविवार को कोल इंडिया प्रबंधन तथा श्रमिक संगठनों की बैठक (मानकीकरण कमिटी) हुई, जिसमें कोयला मजदूरों को वर्ष 2022-2023 में मिलने वाला पूजा बोनस पर फैसला हुआ। इस बार 85000 रुपया बोनस मिलेगा। बता दें कि कोल इंडिया कर्मियों के परफॉर्मेंस लिंक रिवार्ड (बोनस) के मुद्दे पर रविवार को दिल्ली में स्कोप कांप्लेक्स स्थित कोल इंडिया के कार्यालय में 11 बजे से बैठक शुरू हुई थी जो देर शाम तक चली। कर्मी इस बार एक लाख बोनस की मांग कर रहे थे, लेकिन बात 85 हजार पर बनी।

