Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित जिला समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल पांच अनुकंपा आवेदनों पर विचार किया गया। समिति के सदस्यों ने हर आवेदन की गहनता से जांच की, जिसमें आवेदकों के आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज तथा अन्य जरूरी कागजात शामिल थे। जांच के बाद समिति ने चार आवेदनों को नियुक्ति के लिए ठीक पाया और उनकी अनुशंसा की।
इनमें से तीन आवेदकों का चयन तृतीय वर्ग पद और एक का चयन चतुर्थ वर्ग पद के लिए किया गया। एक आवेदन आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण फिलहाल स्थगित रखा गया है। बैठक के बाद उपायुक्त द्वारा पांच नव नियुक्त कर्मियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र दिए गए। तृतीय वर्ग पदों पर मुस्कान मार्डी, कुणाल सिंह, शंकर सिंह एवं भाष्कर दास की नियुक्ति की गई, जबकि चतुर्थ वर्ग पद पर दोला साहू को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी नवचयनित कर्मियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार, ईमानदार एवं निष्ठावान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस बैठक में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, स्थापना उप समाहर्ता चंद्रजीत सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय और जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।