Home » ओडिशा की सभा में पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस 50 सीट के नीचे सिमट जाएगी

ओडिशा की सभा में पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस 50 सीट के नीचे सिमट जाएगी

by The Photon News Desk
Congress 50 Seats
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कंधमाल/Congress 50 Seats: पीएम मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी ओडिशा का आशीर्वाद मेरे साथ है। देश की करोड़ों माताओं का आशीर्वाद जब मुझे मिलता है, तो दिल को संतोष होता है। पीएम मोदी ने इस रैली में कहा, इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है।

Congress 50 Seats: मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा ऐसा ही रवैया है। आज पाकिस्तान के ऐसे हालत हैं कि वे परमाणु बम बेचने के लिए निकले हैं।

कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमट जाएगी

PM ने कंधमाल की रैली में कहा- इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है। 4 जून को पार्टी देश के संसद में विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। मैं कांग्रेस को दो टूक कहूंगा कि वो इस भरोसे में न रहें कि भारत का मुसलमान इधर-उधर नहीं जाएगा। लोगों ने NDA को 400 के पार पहुंचाने का मन बना लिया है।

भुवनेश्वर की शाम को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि कल शाम मैं भुवनेश्वर पहुंचा था। वहां की शाम अद्भुत थी। सड़कों पर अपार जनसमूह था। सभी सड़कों पर आकर आशीर्वाद दे रहे थे। मेरे लिए ओडिशा का स्नेह बहुत बड़ी ताकत है। मैं ओडिशा के लोगों का ऋणी हूं। आप लोगों ने मुझे कर्जदार बना दिया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्यार और आशीर्वाद का कर्ज ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके और देश की सेवा करके चुकाऊंगा। पीएम ने कहा कि ओडिशा को दिन रात मेहनत करके एक विकसित राज्य बनाऊंगा।

कांग्रेस के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 वर्षों तक आतंकवाद का सामना किया। कांग्रेस के इस रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 वर्षों तक आतंकवाद का सामना किया और देश ने कई आतंकवादी हमले देखे। देश कभी नहीं भूलेगा कि वे आतंकवादी संगठनों के साथ बैठकें करते थे। उन्होंने जांच शुरू करने की हिम्मत नहीं की। 26/11 हमले के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की उनमें हिम्मत नहीं थी। इंडिया गठबंधन के लोग सोचते थे कि उनका वोट बैंक प्रभावित होगा।’

अपने देश को डराने की कोशिश

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि वे नहीं जानते कि उन्हें कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता क्योंकि लोग उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं।’

READ ALSO : जमशेदपुर में भाजपा ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं ने प्रचंड विजय का दिखाया दम

Related Articles