Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी के जिलास्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत महाप्रबंधक से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान पार्टी की ओर से बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने किया।
बिजली व्यवस्था में गंभीर समस्याएं, जनजीवन प्रभावित
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने महाप्रबंधक को बताया कि कई इलाकों में जर्जर पोल, खुले तार और ट्रांसफार्मर की कमी से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घाघीडीह, किताडीह, कैरेज कॉलोनी, आजादनगर, मुसाबनी प्रखंड, सुसनीगढ़िया, बाहागढ़, सरजामदा और खैरबनी जैसे कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। कई जगहों पर अब तक विद्युतीकरण पूरा नहीं हो पाया है, जबकि कुछ स्थानों पर बांस के खंभों पर तार खींचकर बिजली आपूर्ति की जा रही है, जो गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है।
कांग्रेस की मांगें और महाप्रबंधक का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने पोल बदलने, केबल तार लगाने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की ताकि आम जनता को राहत मिल सके। महाप्रबंधक ने कांग्रेस नेताओं की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि चिन्हित क्षेत्रों में बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के साथ उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, लड्डन खान, राजीव मिश्र, सुदर्शन तिवारी, शमशेर आलम, मुन्ना मिश्र, रंजीत सिंह, सन्नी सिंह, सुशील घोष, अजय कुमार यादव और निखिल कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।