Home » Jamshedpur Congress vs Journalist : राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार पर कांग्रेस की आपत्ति, साकची थाने में दर्ज कराई शिकायत

Jamshedpur Congress vs Journalist : राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार पर कांग्रेस की आपत्ति, साकची थाने में दर्ज कराई शिकायत

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में कांग्रेस की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के पत्रकार के खिलाफ साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने आरोप लगाया है कि इस चैनल द्वारा आठ मई को प्रसारित कार्यक्रम ‘भारत तैयार पर देश में कितने गद्दार’ के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे की छवि को जानबूझकर धूमिल किया गया।

शिकायत में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ झूठी और आधारहीन बातें प्रसारित की गईं। आनंद बिहारी दुबे के अनुसार, रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया और यह पूरी तरह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पत्रकारिता न केवल असत्य को बढ़ावा देती है, बल्कि राजनीतिक दलों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। कांग्रेस ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर संबंधित पत्रकार और चैनल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साकची थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में आनंद बिहारी दुबे के साथ वरिष्ठ नेता कमलेश पांडेय समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। इस घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और कांग्रेस समर्थकों ने मीडिया में निष्पक्षता की मांग को फिर से दोहराया है।

Read also Jamshedpur Accident : जर्जर क्वार्टर का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार की लापरवाही से हुआ हादसा

Related Articles