Home » जनता के साथ धोखेबाजी कांग्रेस का पुराना इतिहास : आदित्य साहू

जनता के साथ धोखेबाजी कांग्रेस का पुराना इतिहास : आदित्य साहू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • कांग्रेस के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की तीखी प्रतिक्रिया

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के बयान की कड़ी निंदा की। रविवार को साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनता के साथ धोखेबाजी करना उसका पुराना इतिहास है, और आज राधाकृष्ण किशोर के बयान में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है।

कांग्रेस के वादों को नकारा गया
साहू ने कहा कि राधाकृष्ण किशोर का 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के वादे को नकारना, राज्य सरकार की नीयत को उजागर करता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और झामुमो ने कई लोकलुभावन वादे किए थे, जिनमें 3200 रुपये में क्विंटल धान खरीद और 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की घोषणाएं प्रमुख थीं। लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वादों को एक-एक कर भूल रही है।

वित्त मंत्री का बयान और राज्य सरकार की नीयत
आदित्य साहू ने कहा, “आज वित्त मंत्री का यह बयान कि 450 रुपये में सिलिंडर देने का वादा इंडी गठबंधन का नहीं था, बल्कि कांग्रेस पार्टी का वादा था, यह सरासर अज्ञानता है। सरकार को इस वादे को पूरा करने के लिए बाध्य नहीं ठहराना उचित नहीं है। उन्हें मैनिफेस्टो को पढ़ने की आवश्यकता है ताकि योजनाएं बनाने में आसानी हो।”

कांग्रेस के वादों को लेकर जनता में असमंजस
साहू ने यह भी कहा कि जनता यह कैसे समझे कि कौन सा वादा इंडी गठबंधन का है, जब इस गठबंधन ने कोई भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस का राज्य के विकास से कोई संबंध नहीं है, बल्कि उसकी प्राथमिकता सत्ता सुख और मंत्री पद है। उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी कांग्रेस ने खटाखट योजना के नाम पर जनता को ठगा है।

योजनाओं को लागू करने में असमर्थ सरकार
आदित्य साहू ने कहा कि यह सरकार आगे भी योजनाओं को लागू करने के बहाने ढूंढेगी और जनता को धोखा देती रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे अपनी सरकार के वित्त मंत्री के बयान पर स्थिति स्पष्ट करें, क्योंकि 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा झामुमो के घोषणा पत्र में भी था।

Related Articles