किशनगंज : बिहार में एक बार फिर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने “पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा की शुरुआत की है। बुधवार को कन्हैया कुमार ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए किशनगंज का दौरा किया। हालांकि, दो दिन पहले अररिया में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की के बाद उन्होंने यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली का रुख किया था। लेकिन अब वे एक बार फिर से अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं।
किशनगंज से यात्रा की शुरुआत
किशनगंज में कन्हैया कुमार ने सम्राट अशोक भवन से “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा खगड़ा मेला, अनुमंडल कार्यालय, खगड़ा गेट और एनएच स्थित चावल मंडी तक पहुंची, जहां समाप्त हुई। यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उनके समर्थकों का जोश भी देखने लायक था। यात्रा के साथ चल रहे युवा कार्यकर्ता “नौकरी दो, पलायन रोको” की तख्तियां लेकर चलते रहे।
वक्फ संशोधन विधेयक पर कन्हैया की प्रतिक्रिया
कन्हैया कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा वही काम कर रही है जो अंग्रेजों ने हमारे समाज में विभाजन की नीति को बढ़ावा देने के लिए किया था। कन्हैया ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस इस विधेयक का पुरजोर विरोध करती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यात्रा का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। कन्हैया ने इसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताते हुए कहा कि यात्रा का इतिहास बहुत पुराना है और यह लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
पप्पू यादव और लालू परिवार पर कन्हैया का बयान
पप्पू यादव को लेकर सवाल उठते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस में हैं या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और कई जगहों पर कांग्रेस के प्रचार के लिए भी काम किया है। जब कन्हैया से यह सवाल किया गया कि क्या लालू परिवार उनसे नाराज है, तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
चुनाव लड़ने पर कन्हैया ने साधी चुप्पी
बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार के चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव जब आएगा, तो देखा जाएगा। हालांकि, कन्हैया ने यह भी कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी यह यात्रा और संघर्ष जारी रहेगा। उनका कहना था कि जब तक हर युवा को उसका हक नहीं मिल जाएगा, यह आंदोलन नहीं रुकेगा।
पदयात्रा में शामिल ये नेता
कन्हैया कुमार की पदयात्रा में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। इसमें विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर, जिलाध्यक्ष ईमाम अली, कार्यकारी अध्यक्ष शाहबूल अख्तर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, शफी अहमद, अमन रजा और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कन्हैया कुमार की यह यात्रा अब बिहार के विभिन्न हिस्सों में युवाओं के बीच बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।