Home » Jamshedpur Congress Meeting: कांग्रेस की बैठक में प्रखंड कमेटियों के गठन पर जोर, मेडिकल बस्ती की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई

Jamshedpur Congress Meeting: कांग्रेस की बैठक में प्रखंड कमेटियों के गठन पर जोर, मेडिकल बस्ती की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई

अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन लखिंदर करुवा ने धातकीडीह मेडिकल बस्ती क्षेत्र में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं का मुद्दा उठाया।

by Reeta Rai Sagar
Congress meeting in Jamshedpur discussing block committee formation and Medical Basti issues.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बीच बैठक में पहुंचकर सुनीं लोगों की परेशानियां

Jamshedpur (Jharkhand): संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी इन दिनों सक्रिय रूप से जुटी है। इसी क्रम में गुरुवार को पार्टी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की।

बैठक का मुख्य एजेंडा जिले की अनुसूचित जाति विभाग की वर्तमान कमेटियों की स्थिति का जायजा लेना था। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने शेष बची 18 प्रखंड कमेटियों के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ आया जब अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन लखिंदर करुवा ने धातकीडीह मेडिकल बस्ती क्षेत्र में व्याप्त गंभीर जनसमस्याओं का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अपनी तत्परता का परिचय दिया। उन्होंने बीच बैठक में ही उठकर सीधे मेडिकल बस्ती का रुख किया और वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

बस्ती के निवासियों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से सफाई कार्य नहीं हो रहा है, जिसके कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। इस वजह से महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। जिलाध्यक्ष ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जुस्को के अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें मेडिकल बस्ती की दयनीय हालत से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इलाके में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए और नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए, ताकि किसी भी संभावित महामारी को फैलने से रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त, बस्तीवासियों ने मेडिकल बस्ती में स्थित एक तीन मंजिला फ्लैट की जर्जर हालत के बारे में भी जिलाध्यक्ष को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमारत की दीवारों पर बड़े-बड़े पेड़ उग आए हैं और फ्लैट की तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। जिलाध्यक्ष ने बस्तीवासियों को सलाह दी कि वे अपनी मांगों को लेकर एक संयुक्त मांग पत्र तैयार करें और उसे टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों को सौंपें, ताकि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि यदि इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो जिला कांग्रेस पार्टी बस्तीवासियों के समर्थन में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को दोपहर 11 बजे मेडिकल बस्ती में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक और मेडिकल बस्ती के दौरे के दौरान अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करुवा, मनोज करुवा, महामंत्री गोविंदा मुखी, जिला सचिव रईस रिजवी छब्बन, एआईपीसी चेयरमैन अफसर इमाम, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद, महामंत्री रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Read Also:Jamshedpur Accident : पोटका में अनियंत्रित टेंपो पेड़ से टकराई, चालक गंभीर

Related Articles