Home » Bokaro: श्वेता सिंह ने बंद लिफाफे में भेजा जवाब, एक से अधिक वोटर कार्ड और पैन का है आरोप

Bokaro: श्वेता सिंह ने बंद लिफाफे में भेजा जवाब, एक से अधिक वोटर कार्ड और पैन का है आरोप

उन्होंने कहा कि वे कानून और चुनाव आयोग के नियमों का पूरी तरह पालन कर रही हैं और मामले में अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : झारखंड के बोकारो की (कांग्रेस) विधायक श्वेता सिंह पर चुनावी शपथपत्र में गलत जानकारी देने, एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड रखने तथा नो ड्यूज सर्टिफिकेट की अनुपलब्धता के गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को उन्हें चास के अनुमंडल दंडाधिकारी (SDO) के समक्ष पेश होना था, लेकिन वे अनुपस्थित रहीं। विधायक ने अपनी ओर से एक लिखित जवाब बंद लिफाफे में भेजकर SDM कार्यालय में जमा कराया।

क्या हैं आरोप

पूर्व विधायक विरंची नारायण ने श्वेता सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कई अहम जानकारियां छिपाई हैं।
• दो पैन कार्ड और चार वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप है।
• हलफनामे में उनके नाम दो सरकारी क्वार्टर आवंटित दिखाए गए हैं, जिसका किराया बकाया है।
• इसके बावजूद उन्होंने नो ड्यूज सर्टिफिकेट (अनापत्ति प्रमाण पत्र) हलफनामे में प्रस्तुत नहीं किया।

विधायक का पक्ष

विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जो भी जानकारी मांगी गई थी, वह उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने अपने बचाव में लिखित बयान प्रस्तुत किया है, जिसे विधिवत रूप से SDO कार्यालय भेजा गया।
उन्होंने यह भी कहा कि वे कानून और चुनाव आयोग के नियमों का पूरी तरह पालन कर रही हैं और मामले में अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी हैं।

मामला क्यों है अहम

इस मामले को गंभीरता से इसलिए देखा जा रहा है, क्योंकि एक जन प्रतिनिधि द्वारा आधिकारिक दस्तावेजों में गलत जानकारी देना नैतिक और कानूनी दोनों आधारों पर ग़लत माना जाता है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो यह उनकी विधायकी पर असर डाल सकता है।

Related Articles