Home » ममता बनर्जी के बयान पर अधीर रंजन बोले-मुझे ममता पर भरोसा नहीं

ममता बनर्जी के बयान पर अधीर रंजन बोले-मुझे ममता पर भरोसा नहीं

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार (16 मई) को कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है। वह I.N.D.I.A ब्लॉक छोड़कर भाग गईं।

वह आगे भी गठबंधन छोड़कर जा सकती हैं। दरअसल, ममता ने बुधवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आता है, तो वह उसे बाहर से हर तरह का समर्थन देंगी। ममता ने यह भी साफ किया कि उनका ये समर्थन बंगाल कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में बनने वाली गठबंधन की सरकार को रहेगा।

चौधरी ने बनर्जी को ‘अवसरवादी राजनेता’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने बदलते राजनीति को भांपकर अपना रुख बदल लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से इंगित करता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बढ़त ले रहा है और सरकार बनाने के करीब है। यही कारण है कि एक चतुर और अवसरवादी नेता के रूप में ममता बनर्जी ने पहले ही अपना समर्थन देने का फैसला किया है।’

Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary : अब ममता बनर्जी यू-टर्न ले रहीं हैं

अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस और टीएमसी के बीच दरार पड़ने का संकेत दिया है। उन्होंने ममता बनर्जी ने उस बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि टीएमसी बंगाल में इंडी गठबंधन में कांग्रेस की गिनती नहीं करती। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने आगे बताया कि देशभर में लोकसभा चुनाव के तहत लगभग 70 प्रतिशत मतदान सीटों पर मतदान हो चुका है और अब ममता बनर्जी यू-टर्न ले रही हैं।

Congress MP Adhir Ranjan Chaudhary :  भाजपा को लोग खारिज कर देंगे: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने रैली में कहा था, “बंगाल में माकपा और कांग्रेस पर भरोसा नहीं करें। वे हमारे साथ नहीं हैं, वे यहां भाजपा के साथ हैं।” बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को बाहर से समर्थन देगी। लोकसभा चुनाव में 400 सीटें हासिल करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर संदेह व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोग उन्हें खारिज कर देंगे।

ममता बनर्जी के बयान पर बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने भी बयान दिया हैI उन्होंने कहा कि बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई यह कैसे चलेगा। ममता बनर्जी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि हार सुनिश्चित है।

Read Also-  बंगाल की CM ममता बोलीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से करेंगे सपोर्ट

Related Articles