जमशेदपुर: एलएलबी प्रवेश परीक्षा के लिए को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज की ओर से पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं। सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि के बाद सीट भी कराने पर दूसरी मेघा सूची जारी की जाएगी। वही नामांकन प्रक्रिया को सही ढंग से संचालन करने के लिए नामांकन कमेटी का गठन किया गया है। पूरे प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी। विदित हो कि एलएलबी प्रवेश परीक्षा का परिणाम पिछले सप्ताह कोल्हान विश्वविद्यालय में जारी किया गया था। इसके आधार पर कालेज के स्तर पर मेधा सूची तैयार की गई है। पहली मेरा सूची में जिन छात्रों का नाम शामिल किया गया है वे निर्धारित तिथि तक कॉलेज में जाकर अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं।
एलएलबी में नामांकन के लिए कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज ने पहली मेधा सूची जारी की 19 से शुरू होगा नामांकन
96