नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अब तक देशभर में कोरोना के 1081 एक्टिव केस पाए गए हैं। वही अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे अधिक कोरोना के मामले केरल से आए हैं। केरल में कोरोना के 430 एक्टिव केस है। राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

देश के इन राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस
अब तक देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल चुका है। अब तक कोरोना से कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। जहां दिल्ली में कोरोना के 104 मामले पाए गए हैं, वहीं कर्नाटक में 100, गुजरात में 83, राजस्थान में 32 और उत्तर प्रदेश में कोरोना के 30 मामले पाए गए हैं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं। इनमें 430 एक्टिव केस हैं।
वहीं इसके बाद महाराष्ट्र में कुल 208 कोरोना के सक्रिय मामले पाए गए। उत्तर प्रदेश स्थित फिरोजाबाद में विगत मंगलवार को 78 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। W.H.O. (World Health organization) ने कोरोना के इस वैरिएंट को चिंताजनक नहीं बताया है। हालांकि फिर भी लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया गया है।
Read Also- Jharkhand News : बगोदर में ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ा, गहने चुराए और फरार