आदित्यपुर : Cows Rescued From Van Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रहे आठ गोवंश शुक्रवार तड़के को बरामद किया गया है, जबकि इस बीच वैन का चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि जिले के राजनगर से गंजिया के रास्ते आदित्यपुर होते हुए हर दिन तस्कर गोवंश लेकर जाने की सूचना पर गौ रक्षक सक्रिय हुए। इसकी सूचना उनके द्वारा आरआईटी, आदित्यपुर और कदमा थाना की पुलिस को दी गई। इसके बावजूद गौ रक्षक खुद गुरुवार देर रात से ही इन सभी मार्गों पर रतजगा करते रहे।
इसी दौरान आरआईटी मोड़ के समीप शुक्रवार तड़के करीब 4.45 बजे तीन पिकअप वैन को आता देख गौ रक्षक सक्रिय हो गए। तभी आरआईटी मोड़ के समीप पुलिस और गौ रक्षकों की सक्रियता देख दो पिकअप वैन वापस आरआईटी की ओर भाग निकले।
मगर एक सफेद रंग की पिकअप बोलेरो को गौ रक्षकों ने रोक लिया। हालांकि पिकअप वैन चालक ने भागने का काफी प्रयास किया, लेकिन वहां आदित्यपुर पुलिस के जवान भी तत्पर थे। उनके आगे तस्करों की हिम्मत जवाब दे गई। अंततः खुद को फंसा देख पिकअप वैन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। उसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो देखा कि उसमें 8 मवेशियों को बुरी तरह से बांधकर रखा गया है, जो दर्द से कराह रहे थे। सभी को आदित्यपुर थाने लाकर बंधन मुक्त किया।
Cows Rescued From Van Adityapur: बकरीद को लेकर ओडिशा से लाए जा रहे गोवंश
इस अभियान में शामिल गौ रक्षा सिंहभूम विभाग प्रमुख मंटू दुबे ने बताया कि आगामी बकरीद को लेकर गौ तस्कर जिले में सक्रिय हैं। ओडिशा के रास्ते राजनगर आरआईटी, गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए गौ तस्कर धड़ल्ले से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। इसकी सूचना उन्हें लगातार मिल रही थी। इसकी सूचना संबंधित थानों
की पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। आदित्यपुर पुलिस की भूमिका बेहद सराहनीय रही, उन्होंने जान पर खेलकर मवेशियों को मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस सावधानी नहीं बरतती तो गौ तस्कर पुलिस पर भी हमला कर देते। उन्होंने बताया कि जो पिकअप वैन भाग गया उसमें भी मवेशी और प्रतिबंधित मांस लदे थे।
Cows Rescued From Van Adityapur: दो दिन पूर्व गजिया से बरामद हुए थे गोवंश
यहां बता दें कि दो दिन पूर्व गजिया के समीप तस्करी कर ले जा रहे मवेशियों को ग्रामीणों ने मुक्त कराया था और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया था। बावजूद इसके गौ तस्कर इस मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। इसमें आदित्यपुर पुलिस पेट्रोलिंग टीम की दो गाड़ियां दल-बल के साथ सक्रिय रही। थानेदार नितिन कुमार लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं गौ रक्षक मंटू दुबे, निशांत कुमार, आकाश शर्मा, गौरव झा और प्रशांत कुमार की भी भूमिका सराहनीय रही।
Read Also-ट्रक व ऑटो में सीधी टक्कर, 5 की मौत 6 घायल