Home » क्राइम कंट्रोल को लेकर SP की मीटिंग, अफीम की खेती, अवैध शराब व हब्बा-डब्बा पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश

क्राइम कंट्रोल को लेकर SP की मीटिंग, अफीम की खेती, अवैध शराब व हब्बा-डब्बा पर पूर्ण प्रतिबंध के निर्देश

झारखंड बॉर्डर और जंगल क्षेत्रों में अफीम की खेती को लेकर लोगों को जागरूक करने और जरूरत पड़ने पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa crime news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित समाहरणालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने जिले के सभी थानों के अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। बैठक के दौरान एसपी ने एक-एक कर सभी थाना क्षेत्रों की समीक्षा की और थानाध्यक्षों से उनके-अपने इलाकों में दर्ज मामलों की जानकारी ली।

क्राइम मीटिंग में एसपी ने अफीम की अवैध खेती, अवैध शराब और हब्बा-डब्बा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही वाहन जांच, नियमित गश्ती, लंबित मामलों के निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी और गैर-जमानती वारंट व नोटिसों के तामिला पर विशेष जोर दिया।

एसपी अमित रेनू ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले थाना प्रभारी और जवानों से ही थाना चलवाया जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई तय है। उन्होंने निर्देश दिया कि थानों पर पहुंचने वाले प्रत्येक मामले का समय पर निष्पादन किया जाए। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों के सक्रिय अपराधियों की कुंडली तैयार करने को कहा गया, ताकि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ न सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री या हब्बा-डब्बा की सूचना मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झारखंड बॉर्डर और जंगल क्षेत्रों में अफीम की खेती को लेकर लोगों को जागरूक करने और जरूरत पड़ने पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया। एसपी ने सीमा और जंगली इलाकों में गश्ती बढ़ाने तथा नियमित रूप से वाहनों की जांच करने को कहा।

बैठक में थानेवार लंबित कांड, साइबर क्राइम, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर-जमानती वारंट और नोटिसों की समीक्षा की गई। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को थाना आने वाले आम लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करने की हिदायत दी।

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष और एसपी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में एसपी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आमजन के विश्वास को और मजबूत करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने का निर्देश दिया।

Also Read: Chaibasa News : फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, शातिर आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment