Home » मदरसा में पढ़ने वाले छात्र ने किया भड़काऊ पोस्ट, लिखा-‘इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा’

मदरसा में पढ़ने वाले छात्र ने किया भड़काऊ पोस्ट, लिखा-‘इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा जल्द होगा’

by Rakesh Pandey
Deoband Madrasa Student
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क : देवबंद के एक मदरसे (Deoband Madrasa Student) से पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। उसने सोशल मीडिया (एक्स) पर धमकी भरी पोस्ट डाली है, जिसमें लिखा है कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा (Pulwama) भी होगा। ऐसी धमकी भरी पोस्ट सामने आने के बाद एटीएस (ATS) समेत अन्य खुफिया एजेंसियां छात्र से पूछताछ में जुट गई हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी

पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद ही आनन-फानन में पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। एटीएस भी आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है। पोस्ट के बाद खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। नववर्ष से पहले धमकी वाली पोस्ट (Deoband Madrasa Student) को लेकर पुलिस गंभीर है। हिरासत में लिया गया आरोपी छात्र झारखंड का रहने वाला है। वह सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित मदरसे में दीनी तालीम सीखने आया है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भड़काऊ पोस्ट की गई है। ये पोस्ट उसी की है या किसी दूसरे की हरकत है, पुलिस, एटीएस (ATS) समेत अन्य खुफिया एजेंसियां इसका पता लगाने में जुट गई हैं।

(Deoband Madrasa Student) सहारनपुर पुलिस ने किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र देवबंद की खानकाह चौकी इलाके में किराए पर रहता है। छात्र की पोस्ट वायरल हुई, तो सहारनपुर पुलिस भी सक्रिय हुई और पुलिस ने भी एक्स पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी छात्र का पूरा नाम तल्हा मजहर है। मूलरूप से यह छात्र झारखंड के सरायकेला खरसावां का रहने वाला है। (Deoband Madrasa Student) मजहबी तालीम हासिल करने के लिए उसने देवबंद के एक मदरसे में दाखिला लिया था।

Deoband Madrasa Student

यही रहकर छात्र अपनी पढ़ाई कर रहा है। एटीएस की स्थानीय यूनिट और पुलिस मिलकर छात्र के सभी कनेक्शन खंगाल रही है। यह छात्र किन-किन लोगों से बात करता है। उसके फोन में कौन से कौन से वाट्सएप ग्रुप हैं। यूट्यूब पर क्या-क्या देखता है और गूगल पर क्या-क्या सर्च करता है। इसके साथ-साथ जहां रहता है, वहां क्या-क्या साहित्य है और कौन-कौन-सी किताबें हैं। इस तरह छात्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा रही है।

READ ALSO: Sahibganj Murder: टेंट कारोबारी के तुषार की हत्या के विरोध में तीनपहाड़ बंद

Related Articles