Home » Dumka Murder Case: चढ़ी ऐसी सनक की वृद्ध पत्नी की आंख में घुसेड़ दी छड़, मौके पर हुई मौत

Dumka Murder Case: चढ़ी ऐसी सनक की वृद्ध पत्नी की आंख में घुसेड़ दी छड़, मौके पर हुई मौत

by Rakesh Pandey
Dumka Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका/Dumka Murder Case: सनकियों को जब सनक चढ़ती है तो अच्छा-बुरा नहीं दिखता। बस, सनक सवार रहती है। ऐसी सनक के भयावह परिणाम सामने आते हैं जैसा दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरुवाडीह गांव में हुआ। यहां गुरुवार रात आपसी कहासुनी में करीब 65 वर्षीय पति लखन मंडल ने धारदार हथियार से पत्नी सादेश्वरी देवी (62 वर्ष) की बर्बर तरीके से हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद लखन मंडल ने ताला लगाकर कमरे को बंद कर दिया और वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

Dumka Murder Case: पति-पत्नी में होते रहते थे झगड़े

लखन मंडल और सादेश्वरी देवी के पुत्र मानव मंडल ने बताया कि उसके पिता और मां के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। गुरुवार देर को पिता को किसी बात पर आक्रोश आया और उन्होंने मां के सिर व चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद कमरे में बाहर से ताला लगाकर पिता फरार हो गया।

Dumka Murder Case:कमरे में ताला देख सोचा-डॉक्टर के पाए गए होंगे

पत्नी की हत्या करने के बाद लखन मंडल ताला बंद कर आराम से फरार हो चुका था। रात को किसी को भी इस जघन्य हत्याकांड की भनक नहीं लगी। बगलवाले कमरे में लखन के पुत्र मानव मंडल की पत्नी दुलारी देवी सो रही थी। शुक्रवार की सुबह जब दुलारी देवी की आंख खुली तो उसने देखा कि बगल वाले कमरे में ताला लगा है। ताला लगा देखकर यह सोचा कि दोनों डॉक्टर को दिखाने सिउड़ी गए होंगे। ऐसा पहले भी कई बार हुआ जब बिना बताए दोनों सिउड़ी डॉक्टर के पास चले जाते थे।

Dumka Murder Case: कमरे में पड़ा था खून, मरी पड़ी थी मां

कमरे में ताला बंद था लेकिन खिड़की खुली हुई थी। पुत्र मानव मंडल ने खिड़की से झांककर कमरे के अंदर झांका तो उसे कमरे में खून दिखा। इसके बाद ताला तोड़कर अंदर जाने पर उसने देखा कि उसकी मां मृत पड़ी थी। एक आंख पर छड़ जैसी नुकीली चीज से प्रहार किया गया था। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाने के प्रभारी हरिप्रसाद साह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 

Read also:- पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, 10 से अधिक झुलसे

Related Articles