धनबाद/Escaped from Kidnappers: शनिवार की सुबह संतोष दास अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर उनके चंगुल से फरार होने में कामयाब हुआ। वह भाग कर पहले बरटांड के दास बस्ती स्थित दास बस्ती पहुंचा और फिर यहां से स्वजनों के साथ धनबाद थाना पहुंचा। यहां उसने पुलिस को अपने अपहरण और वहां से भागने की कहानी सुनाई। संतोष दास आटो चालक है और शुक्रवार को आटो बुकिंग करने को लेकर दो युवक उसे लेकर गए थ। शाम को स्वजनों को फोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। फिरौती मांगने वालों ने अपने आप को प्रिंस खान का आदमी बताया था।
संतोष दास ने बताया कि शुक्रवार को दो युवक उसे बरटांड में मिले थे। उन युवकों ने बरवाड्डा के पांडे बरवा से गोविंदपुर जाने के लिए आटो बुक किया। बताया कि पांडे बरवा से परिवार के लोगों को लेकर गोविंदपुर बाजार में छोड़ना है। संतोष के अनुसार जब वह अपना आटो लेकर पांडे बरवा पहुंचा तो वहां पहले से अन्य आठ युवक मौजूद थे। उन युवकों ने उसे कट्टा सटा दिया और पकड़ कर पास के जंगल में लेकर चले गए।
जंगल में ले जाने के बाद उसका हाथ और मुंह बांध दिया गया। इसके बाद उनलोगों ने रात आठ बजे संतोष के स्वजनों को फोन कर फिरौती के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। पैसा नहीं देने पर संतोष की हत्या करने की धमकी दी। संतोष ने बताया कि पांच युवकों की उम्र 18 से 19 साल के आसपास है, जबकि शेष 35 से 40 वर्ष के थे। इनके पास कट्टा, भुजाली और अस्तुरा था। अस्तुरा उसकी गर्दन पर रख कर स्वजनों से पैसों की मांग के लिए दवाब भी बनाया। कट्टा के बट से उसके छाती पर भी वार किया गया।
Escaped from Kidnappers: सुबह हाथ खोल फरार हुआ संतोष
संतोष की मानें तो शनिवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास जब अपहरणकर्ता उसके आसपास नहीं थे तब वह अपना हाथ खोल वहां से फरार हो गया। भागते हुए वह अपने घर पहुंचा और मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह स्वजनों के साथ धनबाद थाना पहुंचा। पुलिस ने उसका आटो पांडे बरवा से बरामद किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी इस संबंध में धनबाद थाना पुलिस अनुसंधान कर रही है।
Read also:- तामिलनाडु के पेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन की मौत, चार की स्थिति गंभीर