Home » जमशेदपुर में कांग्रेस नेता पर फायरिंग का प्रयास, पिस्तौल के साथ युवक धराया

जमशेदपुर में कांग्रेस नेता पर फायरिंग का प्रयास, पिस्तौल के साथ युवक धराया

by Rakesh Pandey
Firing Attempt on Congress leader
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Firing Attempt on Congress leader :  बिष्टुपुर थाना अंतर्गत तिलक पुस्तकालय के पास 10 से 15 की संख्या में युवकों ने यूथ कांग्रेस के नेता नौशाद पर पिस्तौल से फायरिंग का प्रयास किया गया। इससे पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। हथियार के साथ अपराधी को देखने के बावजूद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को दबोचना चाहा।

इस बीच खुद को लोगों से घिरता हुआ देख कर अपराधी भागने लगे। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई, लेकिन सभी युवक भागने में सफल हो गए। हालांकि, इस दौरान एक युवक की पिस्तौल घटनास्थल पर ही गिर गई। घटना की सूचना बिष्टुपुर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार को जब्त कर लिया।

नौशाद ने बताया कि तिलक पुस्तकालय के पास 8 से 10 की संख्या में कुछ युवक फल विक्रेताओं को धमका रहे थे। इसका विरोध करने पर उनमें से तीन चार युवकों ने पिस्तौल निकालकर तान दी। स्थानीय लोगों ने सभी को घेर लिया, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। इसके बावजूद एक युवक की पिस्तौल मौके पर गिर गई थी। स्थानीय लोगों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया। बिष्टुपुर थाना की पुलिस उस अपराधी को पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर धाना ले गई, जबकि अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Read Also-सोनारी के आभूषण दुकान में हुई लूट का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles