सेंट्रल डेस्क : Germany Mass Stabbing : पश्चिमी जर्मनी के शहर सोलिंगन में एक फेस्टिवल के दौरान चाकूबाजी की वारदात हुई है। वहीं जानकारी के मुताबिक, फेस्टिवल के दौरान एक शख्स ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला शुरू कर दिया। इसके साथ ही इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूरो न्यूज के मुताबिक यह हमला फ्रॉनहोफ नामक एक सेंट्रल चौक पर हुआ। वहीं हमलावर फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, हमला केंद्रीय चौक फ्रोनहोफ पर हुआ।
Germany Mass Stabbing : हमलावर हुआ फरार
पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आतंकवाद से भी इनकार नहीं किया है। बता दें कि सोलिंगन स्थापना की 650वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं घटनास्थल की फोटो और फ़ुटेज में घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस और पुलिस अधिकारी के साथ ही ऊपर उड़ता हुआ एक हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहा है। सोलिंगन में नागरिकों की संख्या 1 लाख 60 हजार हैं और यह कोलोन और डसेलडोर्फ के बड़े शहरों के पास स्थित है।
वहीं स्थानीय अखबार ने बताया कि अधिकारियों ने लोगों को शहर का इलाका छोड़ने के लिए कहा है। जर्मन समाचार की रिपोर्ट में अज्ञात पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हथियार चाकू माना जा रहा है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Germany Mass Stabbing : मेयर ने भी जताया दुख
शहर के मेयर टिम कुर्ज़बैक ने सोलिंगन के फेसबुक पेज पर लिखा कि आज शाम, सोलिंगन में हम सभी लोग सदमे, डर और भारी दुख का अनुभव कर रहे हैं। हम सभी अपने शहर की सालगिरह एक साथ मनाना चाहते थे, लेकिन अब हमें मृतकों और घायलों का शोक मनाना है। इसके साथ ही मेयर ने बचाव और सुरक्षा कर्मियों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और अपने जीवन के लिए लड़ रहे पीड़ितों के लिए अपनी प्रार्थनाएं भेजी।
वहीं फेस्टिवल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि एक अज्ञात अपराधी ने सेंट्रल चौक फ्रॉनहोफ पर चाकू से हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया है। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने ये सूचना दी कि वीकेंड पर शहर में ‘विविधता का उत्सव’ मनाया जा रहा था, इसी दौरान चाकू से हमला किया गया।
Read Also-Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 21 से 23 तक भारी बारिश की चेतावनी