Home » Israel Air strike :  इजराइल ने गाजा के स्कूल पर किया एयर स्ट्राइक, 57 से अधिक की मौत

Israel Air strike :  इजराइल ने गाजा के स्कूल पर किया एयर स्ट्राइक, 57 से अधिक की मौत

by Rakesh Pandey
Israel Air strike :
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Israel Air strike :  इजराइल की सेना ने गाजा के एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक किया है। इस हवाई हमले में 57 लोगों की मौत हो गई और 73 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र का था जिसमें शरणार्थियों को रखा गया था। साथ ही बता दें कि 15 दिन में इजराइली सेना का ये तीसरा हमला है।

Israel Air strike : घायलों से भरा खान यूनुस का नासिर अस्पताल

वहीं गाजा के खान यूनुस में नासिर अस्पताल घायलों की भीड़ से भर चुका है। पिछले हफ्ते इजराइल की सेना ने फिलिस्तीन के लोगों को खान यूनिस को खाली करने के लिए आदेश दिया था। अब इसके बाद वहां तीन बड़े अस्पतालों को बंद कर दिया गया था।

Israel Air strike : 40 आतंकवादी ठिकानों पर किया गया अटैक

आइडीएफ ने बताया कि इजरायली सेना का कहना है कि उसके फाइटर जेट्स ने गाजा में लगभग 40 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है, जिनमें “स्नाइपर चौकियां, निगरानी चौकियां, हमास सैन्य बिल्डिंग, आतंकवादियों के ठिकानों और विस्फोटकों से भरी इमारतें” शामिल हैं। साथ ही कहा गया कि इजरायली सैनिक दक्षिणी शहर राफाह और मध्य गाजा में अपने छापेमारी कर रहे हैं।

Israel Air strike : 38 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत पिछले साल 7 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें हमास द्वारा इजरायल पर एक के बाद एक कई हमले किए थे। वहीं इसके बाद 1,195 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर नागरिक थे। साथ ही बता दें कि उग्रवादियों ने 251 लोगों को बंधक भी बना लिया, जिनमें से 116 अभी भी गाजा में हैं, जिनमें से 42 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं। हालाकि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इजरायल ने जवाबी सैन्य हमला किया जिसमें कम से कम 38,713 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर नागरिक थे।

Israel Air strike : 14 जुलाई को हमले में मारे गए थे 92 लोग

वहीं नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायल का तीसरा हमला उत्तरी गाजा में एक गोल चक्कर के पास लोगों की भीड़ पर किया गया था। हालाकि इसमें मृतकों की सटीक संख्या नहीं बताई गई है। साथ ही बता दें कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बीते रविवार यानी 14 जुलाई को हुए हमलें में कम से कम 92 लोग मारे गए थे। इस दौरान फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने दक्षिणी शहर खान यूनिस के बाहर एक घर से 4 शव और नुसेरात शिविर से 1 शव बरामद किया है।

Read Also-इजरायल का गाजा पर एयरस्ट्राइक, स्कूल में शरण लिए बच्चों सहित 16 की मौत

Related Articles