Home » वोट देने आए वृद्ध मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

वोट देने आए वृद्ध मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रजरप्पा ( रामगढ़) : Old Man Died Heart Attack: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह मतदान केंद्र संख्या 193 पर मतदान करने पहुंचे एक 62 वर्षीय वृद्ध मतदाता की मौत हार्ट अटैक से हो गई। मृतक अख्तर हुसैन भुचुंगडीह पंचायत के मियां टोला निवासी बताए जाते है। मृतक पत्रकार इमरान अंसारी के बड़े पापा लगते थे।

वृद्ध मतदाता की अचानक मौत पर मियां टोला में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद अख्तर हुसैन मतदान करने अपने बूथ संख्या 193 पर जा रहे थे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुचुंगडीह के मतदान केंद्र संख्या 193 के परिसर में वे ज्योहीं पहुंचे कि अचानक जमीन पर गिर पड़े।

केंद्र पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा उन्हें पानी के छींटे डाल होश में लाने का प्रयास किया जाने लगा। होश नही आने पर परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पाकर चितरपुर बीडीओ ज्ञानमणि एक्का व सीओ दीपक मिंज मौके पर पहुचकर मामले से अवगत हुए।

Related Articles