Home » प्रधानमंत्री का फोटो खींचने पर पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, बिना परमिशन के घुसे फ्लैट में

प्रधानमंत्री का फोटो खींचने पर पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, बिना परमिशन के घुसे फ्लैट में

by Rakesh Pandey
PM Modi Photo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई। मुंबई में बिना परमिशन PM मोदी और उनके प्लेन की तस्वीरें खींचना दो पत्रकारों को भारी पड़ गया। (PM Modi Photo) पुलिस ने इस मामले में एक रिपोर्टर और एक वीडियो जर्नलिस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि PM मोदी छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनकी तस्वीरें लेने के लिए ये दोनों पास की एक इमारत के एक फ्लैट में बिना इजाजत के घुस गए और वहां से एयरपोर्ट पर खड़े PM की तस्वीरें ले लीं। दोनों किसी न्यूज चैनल के लिए काम करते थे।

शिकायतकर्ता के घर में जबरदस्ती घुसे पत्रकार

एक अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल के करीब पेवाडी एसआरए सहकारी सोसायटी में उसके 11वीं मंजिल के फ्लैट में जबरन प्रवेश किया। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह मुंबई का दौरा किया।

शिकायतकर्ता 61 वर्षीय रिक्शा चालक महेश पटेल के अनुसार, दोनों ने उन्हें बताया कि उन्हें पीएम के दृश्यों की शूटिंग के लिए हाउसिंग सोसायटी के सचिव और सुरक्षा गार्ड से अनुमति मिली थी। दोनों जबरदस्ती और उनकी सहमति के बिना उनके फ्लैट में घुस गए। विरोध करने पर दोनों ने महेश के साथ धक्का-मुक्की की और फ्लैट में घुस गए। दोनों ने 15 मिनट तक फ्लैट की खिड़की से प्रधानमंत्री मोदी और उनके प्राइवेट हवाई जहाज की तस्वीरें लीं।

आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज (PM Modi Photo)

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पत्रकारों के खिलाफ विले पार्ले पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 448 (बिना अनुमति के प्रवेश करना), 188 (सरकारी अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करना) 323 (जान बूझकर किसी को चोट पहुंचना) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

READ ALSO: ईरान में आतंकवादी हमला 17 की मौत, पाकिस्तानी स्थित आतंकवादी संगठन पर लगा आरोप

Related Articles